लखनऊ, सितम्बर 18 -- युवा अफसरों में 34 महिलाएं भी शामिल लखनऊ प्रमुख संवाददाता ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ में मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स -253 का सफल समापन हुआ। इस मौके पर भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस परेड के बाद 118 युवा मेडिकल और डेंटल अधिकारी, जिनमें 34 महिला अधिकारी भी शामिल थीं, सशस्त्र बलों की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हो गए। आठ सप्ताह के इस गहन पाठ्यक्रम में युवा अधिकारियों को युद्ध के दौरान चिकित्सा सहायता का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। इस बार का कोर्स ऐतिहासिक रहा क्योंकि इसमें अधिकारियों ने पहली बार एडवांस्ड ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट (एटीएलएस) प्रशिक्षण भी लिया। परेड की समीक्षा आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह ने की। उन्होंने युवा अधिकारियों के उत...