उन्नाव, जुलाई 10 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा है। कलेक्ट्रेट पहुंचे संगठन के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राय को ज्ञापन सौंपा। 20 सूत्रीय ज्ञापन में चार श्रम संहिताओं को निरस्त करने, संशोधित औद्योगिक विवाद अधिनियम 1982 को लागू करने, सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को निश्चित अवधि रोजगार पर नियुक्ति देने, सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की छंटनी, स्थानांतरण न करने, सेल्स कर्मियों को समय पर वेतन देने समेत अन्य मांगे की गई हैं। जिलाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि मांगे पूरी न होने तक संगठन के सदस्य अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान सचिव राजेश बाजपेई, राज वर्मा, अंकित सिंह, सुधीर गुप्ता, मोनू यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...