देवरिया, सितम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के सभी बीआरसी पर विभिन्न दिवसों में आयोजित हुए मेडिकल एसेसमेंट कैम्प में परिषदीय विद्यालयों के 206 बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बना है। जिसमें 114 छात्र व 92 छात्राएं शामिल है। आयोजित हुए इस कैम्प में प्रमाण पत्र के लिए सभी विकास खण्डों के 813 बच्चों ने आवेदन किया था। जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी बीआरसी स्तर एक- एक दिन 12 अगस्त से 11 सितम्बर तक विभिन्न दिवसों में मेडिकल एसेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए 813 बच्चों ने आवेदन किया था। बीआरसी स्तर पर इन बच्चों की जांच चिकित्सकों द्वारा करने के बाद 206 दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिन बच्चों का दिव्यांग प्रमाण ...