गोंडा, नवम्बर 6 -- गोंडा, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता अनुसार कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने को लेकर गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र धानेपुर परसपुर पर एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में एलिम्को संस्था के पीएंडोओ अब्दुल रहमान ऑडियोलॉजिस्ट, जीके सिंह, आदर्श द्विवेदी, भानु प्रताप ने छात्रों का परीक्षण किया। संस्था के लोगों ने दिव्यांगता के अनुरूप बच्चों को उपकरण किट दिए जाने की संस्तुति दी है। शिविर में सीएचसी के डॉ. उमेश कुमार वर्मा, अरुण चौधरी द्वारा बच्चों के परीक्षण व दिव्यागता के सत्यापन में सहयोग प्रदान किया गया। डीसी समेकित शिक्षा राजेश सिंह ने बताया कि शिविर में जनपद के बेसिक के विभिन्न स्कूलों से कुल 147 बच्चों ने प्रतिभाग किया है...