नई दिल्ली, जुलाई 23 -- देश के आई टी हब बेंगलुरु से 'डिजिटल अरेस्ट' का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने दो महिलाओं से हजारों रुपए लूट लिए। आरोपियों ने इस दौरान पुलिस अधिकारी होने का झूठा दावा करते हुए कहा कि महिलाओं को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है। 9 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहीं इन महिलाओं को कथित तौर पर कपड़े उतारने के लिए भी मजबूर किया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने महिलाओं को ऑनलाइन मेडिकल एग्जाम का हवाला देते हुए कपड़े उतारने पर मजबूर किया। आरोपियों ने कथित तौर पर शरीर के आइडेंटीफिकेशन मार्क्स नोट करने का हवाला दिया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कर लीं और फिर ब्लैकमेल भी किया। शनिवार को 46 वर्षीय पीड़ित महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना 17 जुलाई की है। महिला ने बताया कि उसे और उसकी दोस्त को ...