एटा, सितम्बर 16 -- 15 सितंबर के बाद डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। मंगलवार को मेडिकल की इमरजेंसी में तीन डेंगू पॉजिटिव रोगी पहुंचे। इसमें से दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने अन्यत्र उपचार को लेकर जाने के लिए रेफर कर दिया। एक डेंगू पॉजटिव को संचारी रोग वार्ड में भर्ती किया गया है। मंगलवार को मेडिकल कालेज में आई जांच रिपोर्ट में तीन मलेरिया पॉजिटिव निकले हैं। मंगलवार को सुबह आठ बजे फगनौल निवासी आठ वर्षीय अदनान पुत्र रिजवान, नगला माची निवासी 15 वर्षीय रमन पुत्र चंद्रपाल को प्रात: 11.30 बजे, सिकंदराराऊ के रतिभानपुर निवासी रामनिवास पुत्र ईश्वर दयाल को डेंगू पजिटिव होने पर परिवारीजन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां अदनान और रमन को हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने आगरा, अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। रेफर किये गये दोनो...