नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- हम सभी जानते हैं कि मेडिकल इंश्योरेंस (medical insurance) लेना चाहिए, लेकिन ये काम अक्सर टलता रहता है। ज़िंदगी की भागदौड़, पैसों की तंगी, और हॉस्पिटल का ख्याल जो सिर्फ दिमाग में रहता है, हमें रोकता है। ये ब्लॉग बताएगा कि लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेने में देरी क्यों करते हैं और इस इंतज़ार की कीमत क्या होती है।देरी करने की मानसिकताऑप्टिमिज़म बायस हम सोचते हैं कि कुछ बुरा तो अभी होगा नहीं। ये सोच सुकून देती है, लेकिन हमें ज़रूरी फैसले टालने की ओर प्रेरित करती है। जैसे, हेल्थ इंश्योरेंस जल्दी लेना बेहतर होता है, खासकर तब जब आप स्वस्थ हों।प्रेजेंट बायस आज का खर्च बड़ा लगता है, जबकि भविष्य का खतरा धुंधला। प्रीमियम आज देना पड़ता है, लेकिन भविष्य के बिल सिर्फ ख्याल हैं। इस वजह से लोग मेडिक्लेम पॉलिसी लेने में देरी करते हैं, भल...