समस्तीपुर, जून 25 -- समस्तीपुर। मेडिकल इंज्यूरी रिपोर्ट बनवाने के नाम पर एक युवक से पांच हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठग ने खुद को कभी सरायरंजन थाना का थानाध्यक्ष तो कभी समस्तीपुर सदर अस्पताल का डॉक्टर बताकर पीड़ित को झांसे में ले लिया। पीड़ित युवक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही निवासी सुभाष साह के पुत्र रोहित कुमार साह (30) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक को किसी केस के लिए मेडिकल इंज्यूरी रिपोर्ट की आवश्यकता थी, इसके लिये सदर में इलाज के बाद उसनें इंज्यूरी रिपोर्ट की मांग की। इसके अगले दिन उसे 9516093896 नंबर से फोन आया और बोला की मैं सदर अस्पताल से डॉ. नितीन बोल रहा हूं। तुम्हारे केस का इंज्यूरी रिपोर्ट बन रहा है, तुम आनलाइन पांच हजार रुपये भेजो ताकी तुम्हारे फेवर में अच्छे से रिपोर्ट लिख...