देवरिया, जून 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के धनवंतरी सभागार में मेडिकल ऑफिसर को टीबी प्रशिक्षण दिया गया। इसमें उत्तर प्रदेश राज्य से कंसल्टेंट डॉक्टर नवील ने सभी मेडिकल ऑफिसरों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि इस रेजिमेंन से एमडीआर मरीज की 6 माह दवा चलेगा। इससे मरीजों को ठीक होने में आसानी होगी। अब-तक एमडीआर मरीज की 9 से 12 माह तक की दवा दी जाती थी। इस रेजिमेंन से मरीज को ठीक होने में आसानी होगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि सभी मेडिकल ऑफिसरों से अधिक से अधिक टीबी के मरीज रेफर करने को कहा है। जितना अधिक बलगम की जांच होगी, उतना ही टीबी के मरीजों के मिलने की संभावना अधिक होगी। एचआईवी, टीबी समन्वयक चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने सभी मेडिकल ऑफीसरों से टीबी मरीजों की शत प्रतिशत पोषण पोटली दिए जाने ...