देहरादून, अगस्त 29 -- सेना में प्रशिक्षण के दौरान या फिर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से अनफिट होने पर सेना छोड़ने वाले अफसर कैडेट्स को भी भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना(ईसीएचएस) का लाभ मिलेगा। रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने इन्हें भी ईसीएचएस का लाभ देने के आदेश किए हैं। अभी तक ऐसे प्रशिक्षु अफसरों को सेना से लौटने के बाद मेडिकल की सुविधा नहीं मिलती थी। सेना में कमिशन अधिकारी बनने के लिए प्रशिक्षण लेने वाले ऐसे अफसर कैडेट्स को भी ईसीएचएस की सुविधा मिलेगी, जिन्हें पासआउट होने से पहले ही प्रशिक्षण की वजह से आई स्वास्थ्य दिक्कतों या अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की वजह से सेना छोड़नी पड़ती है। अभी तक ऐसे कैडेट्स को भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना का लाभ सिर्फ इसलिए नहीं मिल पाता था, क्योंकि ऐसे कैडेट सेना...