मेरठ, जुलाई 6 -- मेडिकल अस्पताल में भर्ती कैंसर पीड़िता की बेटी की बाथरूम में नहाते समय एक अन्य तीमारदार द्वारा वीडियो बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज और कार्रवाई होने के बाद अस्पताल प्रशासन के संज्ञान में आया है। इस मामले के बाद शनिवार को एसपी सिटी और एडीएम सिटी ने मेडिकल पहुंचकर कॉलेज प्राचार्य के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्डों की जानकार ली। साथ सर्जरी, आर्थो, गायनिक समेत अन्य वार्डों में मेल, फीमेल वार्ड देखे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं। इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं तो सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और गार्डों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। इसके अलावा अब वार्ड के अलावा बाथरूम में जाने वालों पर विशेष निगरान...