बिजनौर, नवम्बर 22 -- मेडिकल कालेज के 200 बेडेड नए भवन में शुक्रवार से ओपीडी की शुरुआत हो गई। पहले दिन यहां छह विभागों की ओपीडी शुरु हुई, जबकि अभी कई अन्य ओपीडी शिफ्ट होनी है। मेडिकल कालेज के नवनिर्मित अस्पताल के नए भवन में भूतल पर रजिस्ट्रेशन काउंटर और औषधि वितरण काउंटर बनाया गया है। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, पुरुष, विशिष्ट लोगों के लिए अलग-अलग काउंटर तैयार किए गए हैं, ताकि मरीजों को ओपीडी पर्चा बनवाने में कोई दिक्कत न हो। शुक्रवार को नए भवन के प्रथम तल पर छह विभागों सर्जरी, मेडिसिन, बाल रोग विभाग, चर्म रोग विभाग, हड्डी विभाग तथा पेन क्लीनिक की ओपीडी शुरू हो गई। मरीजों और तीमारदारों के बैठने के लिए यहां प्रतीक्षालय में कुर्सियां लगी हैं। ओपीडी शिफ्ट होने पर शुक्रवार को पहुंचे पुराने मरीजों को सुरक्षाकर्मियों ने नई ओपीडी में भेजने का काम क...