बलरामपुर, जुलाई 4 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले में समग्र व समेकित शिक्षा के तहत विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों की दिव्यांगता का ऑकलन कर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से सभी विकास खंडों तीन दिन मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। यह बातें मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कही। सीडीओ शुक्रवार को विकास भवन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं माध्यमिक विद्यालयों में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हांकन कर लिया जाए। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी होगी कि चिन्हांकित बच्चों का विकास खंड में आयोजित कैंप में परीक्षण कराएं। विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग) सभी बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया ज...