धनबाद, फरवरी 26 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया एपेक्स जेसीसी की मंगलवार को कोलकाता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि किसी मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है। यूनियन सूत्रों ने बताया कि यूनियनों की ओर से मेडिकल अनफिट मामले में नौकरी का मुद्दा भी उठाया गया लेकिन कोल इंडिया प्रबंधन इस मामले में चर्चा को भी तैयार नहीं है। मालूम हो कि पहले मेडिकल अनफिट के आधार पर कोयला कंपनियों में नौकरी का प्रावधान था, जो वर्षों से अघोषित रूप से बंद है। सूत्रों की मानें तो प्रबंधन की ओर से साफ संकेत दिया गया है कि मेडिकल अनफिट के आधार पर आश्रित को अब नियोजन संभव नहीं है। बैठक में यूनियनों की ओर से ग्रेच्युटी की राशि को 25 लाख करने, दुर्घटना की स्थिति में मुआवजा की राशि को 15 लाख से 25 लाख करने की मांग की गई। इसके अलावा रेस्ट्रिक्टेड सर...