गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर में ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या को लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने कड़ा रुख अपनाया है। हाल ही में किए गए सर्वेक्षण में बेतियाहाता, पैडलेगंज और मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित 98 इमारतों की जांच की गई। इनमें से 50 ऐसे प्रतिष्ठान पाए गए हैं जिनके पास पार्किंग की सुविधा नहीं थी या फिर पार्किंग स्थल को अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए उपयोग किया जा रहा। जीडीए ने इन प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पैडलेगंज, छात्र संघ चौराहा, और फिराक गोरखपुरी चौराहा जैसे प्रमुख मार्गों पर अस्पतालों, रेस्त्रां और अन्य व्यावसायिक इमारतों के बाहर पार्किंग की पूरी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। यहां कार्यरत डाक्टर, कर्मचारी, मरीजों के तीमारदार और ग्राहक अपनी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी...