फरीदाबाद, अगस्त 26 -- फरीदाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए)की ओर से मेडिएशन फॉर द नेशन के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बाबत आमजनों को मध्यस्थता के लाभ, प्रक्रिया और महत्व के बारे में बताया जा रहा है। मंगलवार को इस बाबत आमजनों को जागरूक किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रितु यादव ने बताया कि मौजूदा समय में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पूरे देश में मेडिएशन फॉर द नेशन नामक विशेष राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य विवादों का समाधान मध्यस्थता के माध्यम से करने की जन-जागरूकता बढ़ाना है। इसमें किसी विवाद को आपसी सहमति से सुलझाया या निपटान किया जाता है। यह अभियान 1 जुलाई 2025 से आरम्भ है और 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण...