गुमला, जुलाई 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 30 सितंबर तक मेडिएशन फॉर द नेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में गुरूवार को न्यायिक पदाधिकारियों,अधिवक्ताओं और मध्यस्थों के साथ बैठक हुई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, उपभोक्ता मामले, भूमि अधिग्रहण जैसे समझौता योग्य मामलों को चिह्नित कर मध्यस्थता के जरिए निपटाया जाएगा। जिले के सभी न्यायालय ऐसे मामलों की सूची तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजेंगे। जहां अनुभवी मध्यस्थों के जरिए आपसी सहमति से वादों का समाधान कराया जाएगा। यह मध्यस्थता प्रक्रिया ऑफलाइन, ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में स...