मेरठ, अगस्त 14 -- रुड़की रोड स्थित हरी अपार्टमेंट में लिफ्ट को लेकर चल रहे प्रकरण में बुधवार को मेडा सचिव ने हरिओम सहकारी समिति और हरी अपार्टमेंट के निवासियों के साथ बैठक की। उन्होंने समिति के अधिकृत प्रतिनिधि को अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में ही बड़ी लिफ्ट बदलने के आदेश दिए। इसके अलावा जल्द ही छोटी लिफ्ट को बदलने के लिए भी काम शुरू करने को कहा। हरी अपार्टमेंट निवासी प्रो. योगेश कुमार ने बताया कि हरी अपार्टमेंट में लगी दोनों लिफ्ट खराब हो चुकी हैं। पिछले कुछ माह में कई बड़े हादसे लिफ्ट में हुए हैं। इसको लेकर कई बार हरी ओम सहकारी समिति के सदस्यों से शिकायत की गई। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों से भी लिफ्ट प्रकरण को लेकर मुलाकात की गई। बताया कि समिति सदस्यों ने कॉलोनी की सभी मूलभूत सुविधाएं, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड और माली को भी हटा दिया ह...