मेरठ, मई 25 -- मेरठ। महानगर में सुगम यातायात के लिए आंतरिक रिंग रोड की आवश्यकता समेत शहर की विभिन्न समस्याओं, मुद्दों को लेकर शनिवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मेरठ विकास प्राधिकरण(मेडा) उपाध्यक्ष संजय कुमार मीणा से मुलाकात की। कैंट विधायक ने रुड़की बाइपास ग्राम जिटौली से डोरली, सोफीपुर, खटकाना मीनाक्षीपुरम, कसेरुखेड़ा, मवाना रोड से होते हुए किला रोड, रैसना, दतावली होते हुए गढ़ रोड तक आबू नाला प्रथम व काली नदी के किनारे तक रिंग रोड का निर्माण, कचहरी में मल्टीलेवल पार्किंग एवं शिव चौक, कंकरखेड़ा, लालकुर्ती बाज़ार के सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण एवं यातायात सुदृढ़ीकरण की कार्य प्रगति को लेकर विचार विमर्श कर सुझाव दिए। कैंट विधायक ने कहा कि रिंग रोड अब शहर की आवश्यकता है। े

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...