मेरठ, सितम्बर 2 -- लिंक रोड के लिए जमीन देने से मना करने के बाद मेडा ने जहां आशीर्वाद अस्पताल प्रबंधन को नोटिस देकर अस्पताल का मानचित्र आदि होने की जानकारी दो सितंबर तक मांगी थी। वहीं, अब सीएमओ को भी अस्पताल का निरीक्षण करने और लाइसेंस आदि की जानकारी करने के लिए पत्र भेजा है। मेडा के बढ़ते दबाव के बाद अब अस्पताल प्रबंधन भी अपनी जमीन देने को तैयार हो गया है। शनिवार को अस्पताल प्रबंधन के लोग जमीन की सहमति देने के लिए मेडा कार्यालय पहुंचे थे। मेडा वीसी की तरफ से अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। मेडा वीसी संजय कुमार मीना ने बताया कि अभी अस्पताल प्रबंधन को पहले नोटिस का जवाब देना होगा। इसके बाद ही आगे की बात की जाएगी। मंगलवार को नोटिस की मियाद पूरी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...