मेरठ, अगस्त 31 -- मेरठ विकास प्राधिकरण का अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान जारी है। शनिवार को मेडा की टीम ने मवाना क्षेत्र में दो स्थानों पर अवैध कॉलोनियों का निर्माण कार्य ध्वस्त किया। कार्रवाई से मेडा से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए और अनुमति लिए अवैध निर्माण करने वालों में खलबली मच गई। मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन अधिकारी अर्पित यादव के मुताबिक मवाना क्षेत्रान्तगर्त मोहम्मद तालिब द्वारा रजवाहे की पटरी फलावदा रोड पर प्राधिकरण से बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध कॉलोनी विकसित करने के लिए मिट्टी डालकर सड़कें, बाउंड्रीवॉल आदि का निर्माण कराया। मेडा की टीम ने अवैध कॉलोनी में किए विकास कार्य प्लांटों की बाउंड्रीवॉल एवं सड़कों को ध्वस्त कर दिया। इसी तरह से फरीद द्वारा फलावदा रोड मवाना में मेरठ विकास प्राधिकरण से बिना ले आउट स्वीकृत कराए/बिना सक्षम अ...