मेरठ, नवम्बर 28 -- मेरठ विकास प्राधिकरण के जोन बी व डी की जोनल अधिकारी निकेता सिंह से अभद्रता करने पर मेट महाराज सिंह को निलंबित कर दिया है। महाराज सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सिविल लाइन थाने में तहरीर दी गई है। मेडा वीसी संजय कुमार मीना ने महाराज सिंह को निलंबित करते हुए वित्त नियंत्रक को जांच सौंप दी है। वित्त नियंत्रक को 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपनी है। मेडा वीसी संजय कुमार मीना ने बताया जोनल अधिकारी निकेता सिंह ने शिकायती पत्र में बताया वह मंगलवार को प्रवर्तन अनुभाग के कर्मियों के साथ भूतल स्थित प्रवर्तन अनुभाग कक्ष संख्या 16 में सर्वे रिपोर्ट तैयार करा रही थी। शाम करीब 7:30 बजे महाराज सिंह कक्ष में आए और जोर जोर से चिल्लाने लगे। उन्होंने तीन बार अनदेखा किया लेकिन बात बढ़ने पर पूछा तो अभद्रता करने लगे। निकेता सिंह ने...