मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी रामनाथ साह के पुत्र अमर कुमार (13) की पोखर में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अमर रविवार को नहर पर जा रहा था। पोखर के समीप पहुंचने पर पतली मेड़ होने के कारण पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। हो हल्ला होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने पोखर से शव को बाहर निकाला। किशोर की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। पैक्स अध्यक्ष अमरनाथ कुशवाहा ने बताया कि अमर चार भाई और एक बहन में तीसरे नंबर पर था। पिता गांव में घूम-घूम कर भूंजा बेचते हैं। कभी-कभी क्षेत्र में मेला लगने पर अमर अपने पिता का सहयोग करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...