संभल, नवम्बर 14 -- चन्दौसी। थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव लालपुर चेचरी में गुरुवार को मेड़ को लेकर चल रहे पुराने विवाद ने तनाव का रूप ले लिया। वाल्मीकि समाज के विजयपाल परिवार ने दबंगों के डर से गांव से पलायन की चेतावनी देते हुए घर के बाहर सामान रखकर पोस्टर लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार, विजयपाल पुत्र मल्लू का कहना है कि वह नोएडा में सफाई का काम करता है, जबकि गांव में उसका छोटा भाई, मां और बच्चे रहते हैं। गांव से लगभग 200 मीटर दूर स्थित खेत की मेड को लेकर उसका विवाद पड़ोसी राजेंद्र सिंह से चल रहा है। मेड पर यूकेलिप्टस के पेड़ों के कटान को लेकर पहले भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की थी। विजयपाल ने आरोप लगाया कि बुधवार की सुबह लग...