प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 18 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। डेढ़ साल की बच्ची को खेत की मेड़ पर बैठाकर धान की निराई कर रही मां का ध्यान कुछ ही देर के लिए हटा तो बेटी खेलते-खेलते करीब स्थित पानी भरे गड्ढे में चली गई। कुछ देर में मां ने उसे डूबते देखा तो उसे बाहर निकाला। उसे सीएचसी संग्रामगढ़ ले गई लेकिन उसकी मौत हो गई थी। लालगंज थाना क्षेत्र के भकरा लकुरी निवासी संतोष कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी सोमवार सुबह नौ बजे अपनी डेढ़ साल की बेटी आराध्या को लेकर खेत में काम करने गई थी। वह बेटी को खेत की मेड़ पर बैठाकर धान की निराई करने लगी। कुछ देर लक्ष्मी का ध्यान बच्ची से हटा और वह खेलते हुए खेत के पास स्थित पानी भरे गड्ढे में गिर गई। वह पानी में डूबने लगी। जैसे ही लक्ष्मी की नजर मेड़ पर गई तो बेटी नहीं दिखी। वह मेड़ के पास पहुंची तो देखा गड्ढे में बच्ची ...