गोरखपुर, दिसम्बर 13 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में भूमि विवाद में मेड़ तोड़कर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष शिवशंकर गुप्ता और आरती देवी ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी आराजी संख्या-7 की पश्चिमी मेड़ को रात में तोड़कर पड़ोसियों ने जबरन अपने खेत में मिला लिया। पीड़ितों के अनुसार सुबह जमीन देखने पहुंचे तो कब्जा पाया गया और विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में इंद्रदेव, आलोक और सरस्वती देवी निवासीगण रेवड़ा पर बीएनएस की संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...