पूर्णिया, नवम्बर 18 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के खजुराहो कामत मुर्बल्ला में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे खेत के मेड़ छटाई के दौरान विवाद में 60 वर्षीय बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। लिखित आवेदन के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए फर्द बयान में मृतक के पुत्र रविंद्र मंडल ने बताया कि मेरे पिता खजुराहो कामत मुर्बल्ला निवासी 60 वर्षीय नीरो मंडल अपने खेत की मेड़ की छंटाई कर रहे थे। उसी दौरान पड़ोस के ही ज्ञानचंद मंडल, केदार मंडल, गीता देवी, रेखा देवी, आशा देवी व अन्य लोगों द्वारा खेत में पहुंच कर पहले गाली गलौज की गयी। रोकने के दौरान सभी लोगों ने जबरन मारपीट शुरू कर दी। हो हल्ला सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हम सब परिवार के लोग भी घटना की जानकारी मिलने पर अपने ख...