रामपुर, नवम्बर 16 -- थाना क्षेत्र के ग्राम गोलू टांडा में शनिवार की सुबह खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति धारदार फावड़ा लगने से घायल हो गया । घायल ने पुलिस को तहरीर देकर पति पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घायल सतनाम सिंह का आरोप है कि वह सुबह करीब आठ बजे अपने खेत पर गया था। इसी दौरान गांव के ही बलराज सिंह पुत्र जसवंत सिंह और उनकी पत्नी नरेंद्र कौर हाथों में फावड़ा व लाठी-डंडे लेकर पहले से मौजूद थे। आरोप है कि खेत पर पहुंचते ही दोनों ने मेड़ को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए ओर बलराज सिंह ने फावड़े के धारदार हिस्से से सतनाम सिंह के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस...