फतेहपुर, जुलाई 19 -- बिंदकी, संवाददाता। खेत में मेड़ काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से एक महिला समेत पांच लोग घायल हुए। दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की है। घायल सभी पांच लोगों का मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा गया है। कोतवाली बिंदकी के रैपुरवा गांव में खेत में मेड़ काटने के विवाद में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष से 60 वर्षीय जगदीश तथा उनके 28 वर्षीय पुत्र विकास घायल हुए। जबकि दूसरे पक्ष से 65 वर्षीय अमर सिंह उनकी 55 वर्षीय पत्नी सदाकली देवी, 25 वर्षीय पुत्र सुखराम घायल हो गए। दोनों पक्ष के लोग कोतवाली बिंदकी पहुंचे। पुलिस से शिकायत किया। पुलिस ने दोनों पक्ष के घायल पांच लोगों को मेडिकल के लिए भेजा है। कोतवाल का कहना है कि दो पक्षों से मुकदमा दर्ज किया जा रहा ह...