उन्नाव, नवम्बर 11 -- चकलवंशी। माखी थानाक्षेत्र में खेत की मेड़ काटने को लेकर गालीगलौज और मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग घायल हुए। मामले में चार नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। भदेउना गांव निवासी मुकेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार देर शाम दरवाजे पर बैठा था। इसी बीच गांव निवासी राकेश सिंह, उमेश सिंह, अभय प्रताप व उदय प्रताप सिंह आकर मेड़ काटने की बात कहकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध किया तो लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। मां कमला व बहन अर्चना बचाने दौड़ी तो उनकी भी पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी दी। चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...