पीलीभीत, नवम्बर 20 -- जहानाबाद। खेत की मेड़ काटने का विरोध करने पर महिला के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की गई। विरोध करने पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम भानदंडी निवासी रामसेवक पुत्र मनोहर लाल ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 6 नवंबर को शाम पांच बजे उसकी पत्नी क्रांति देवी खेत पर गई थी। खेत पर मौजूद बाबू खां उसके खेत की मेड़ काट रहा था। जब उसकी पत्नी क्रांति देवी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसके साथ मारपीट करते हुए लाइसेंसी रिवॉल्वर से जान से मारने की धमकी भी दी। उसकी पत्नी ने घर जाकर परिजनों को घटनाक्रम की ज...