मैनपुरी, जुलाई 10 -- थाना क्षेत्र के ग्राम बूरामई में दबंगों ने खेत की मेड़ काट दी। इसका विरोध किया तो गांव के ही आरोपियों ने घर आकर गाली गलौज की और मारपीट कर दंपति और उसके पुत्र को घायल कर दिया। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम बूरामई निवासी साहब सिंह पुत्र नाथूराम ने तहरीर देकर शिकायत की कि गांव के ही रोहित यादव उर्फ लालू, राहुल पुत्रगण तहसीलदार सिंह, किरन देवी पत्नी तहसीलदार, सिपाहीराम यादव पुत्र मेवाराम, रामा देवी पत्नी रामौतार यादव, सिलेटी सिंह पुत्र मिजाजीलाल ने उसके खेत की मेड़ काट दी। जब उसने विरोध किया तो नौ जुलाई की सुबह आरोपी घर के बाहर आए और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। सभी लोग धारदार हथियार लेकर आए,...