उरई, नवम्बर 3 -- कोंच। घुसिया मौजा में एक किसान की करीब बीस बीघा फसल बर्बाद हो गई। किसान का आरोप है कि पड़ोसी काश्तकार ने मेड़ काट दी। इससे खेत में पानी घुस गया। इससे लाखों की फसल बर्बाद हो गई है। मामला तहसील क्षेत्र के मौजा घुसिया का है। यहां 20 बीघा जमीन प्रभाकर श्रीवास्तव पूर्व कानूनगो की ग्राम महंत नगर निवासी सुनील पांडेय पुत्र रमेश चन्द्र ने नगद जोत पर ली थी। जिसमें सुनील ने धान की फसल बोई थी और फसल पककर तैयार हो गयी थी। आरोप है कि 2 नवंबर की रात को पड़ोसी कास्तकार निवासी ग्राम घुसिया ने अपने खेत की मेड़ काटकर 18 बीघा धान की फसल में भरकर 4 लाख रुपयों का नुकसान कर दिया। उक्त के सम्बन्ध में सुनील ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें उक्त व्यक्ति से फसल के नुकसान को दिलाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...