संतकबीरनगर, जुलाई 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने क्षेत्र के जूरी गांव में खेत के मेड़बंदी को लेकर हुए विवाद मामले में दंपति समेत चार पर केस दर्ज किया। पीड़ित राम गनेश पुत्र बिरजू निवासी जूरी का आरोप है कि रविवार को गांव के रामजतन, राजेन्द्र, प्रमिला, विद्यावती खेत की जमीन के मेड़बंदी की बात को लेकर उसे गाली देने लगी। मना करने पर उक्त लोग लात-मुक्कों व लाठी-डंडों से मारने-पीटने लगे। जिससे उसको काफी चोटें आई हैं। आरोप है कि लोग उसे जान से मारने की धमकी दिए। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि रामजतन और उनकी पत्नी विद्यावती, बेटा राजेन्द्र, बेटी प्रमिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...