गोरखपुर, जून 20 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थानाक्षेत्र के डुमरी निवासिनी इंद्रावती देवी के प्रार्थनापत्र पर चौरीचौरा पुलिस ने तीन लोगों पर मेड़बंदी का पिलर तोड़कर जबरन खेत जोतने का केस दर्ज किया है। इंद्रावती देवी ने पुलिस को बताया कि ग्राम जंगल मठिया में उनकी कृषि भूमि का एसडीएम चौरीचौरा के कोर्ट से बंटवारा हो चुका है। राजस्व विभाग द्वारा मेड़बंदी भी की जा चुकी है। उन्होंने अपने हिस्से की भूमि पर पिलर लगवाया है। रामगोपाल, भोला व अभिषेक ने पिलर को तोड़कर उनके खेत की जबरन जुताई कर कर विवादित जमीन का बैनर लगा दिया है। चौरीचौरा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...