मैनपुरी, मई 12 -- कोर्ट के आदेश पर खेत में कानूनगो द्वारा लगाए मेड़बंदी के निशान को दबंगों ने उखाड़कर फेक दिया। एसडीएम ने शिकायत पर तहसीलदार व एसएचओ को जांच के आदेश दिए। ग्राम धीरपुर निवासी बरियार सिंह पुत्र देशराम सिंह ने एसडीएम से शिकायत की। बताया कि ग्राम जसवंतपुर निवासी दबंग हरि पुत्र रूपलाल, वीर सिंह रोहित, आदित्य पुत्र वीर सिंह उसके खेत की मेड़ तोड़कर अपने खेत में मिला लेते थे। जिसका वाद उसने एसडीएम न्यायालय में दायर किया था। बीते माह मार्च में एसडीएम ने खेत की पैमाईश कराकर पक्के निशान लगवाकर खेत पर उसे कब्जा दिला दिया था। जैसे ही उसने खेत को जोतकर मक्का बोने के लिए तैयार किया वैसे ही उक्त दबंग ने न्यायालय के आदेश पर लेखपाल कानूनगो द्वारा लगाए गए निशानों को उठाकर फेंक दिया और पुन: खेत को अपने खेत में मिला लिया। पीड़ित की शिकायत पर ए...