लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुड़वारा में मेडबंदी के दौरान खेत स्वामी की पिटाई के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रविवार को राजस्व विभाग की टीम प्रदीप कुमार के खेत में मेड़बंदी के लिए गई थी तभी वहां विवाद हो गया था। आरोप था कि पड़ोसी इन्द्रजीत पुत्र पोखन और उसकी पत्नी रामश्री ने प्रदीप को जमीन पर घसीटकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया था और चाकू से उसके सर पर प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल प्रदीप ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई थी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...