लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- गोला गोकर्णनाथ। मेडबंदी कराने गए खेत स्वामी की लेखपाल की मौजूदगी में लाठी डन्डों से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया गया। लेखपाल राजस्व कर्मियों सहित भाग निकला। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुडवारा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र पुत्तूलाल का कहना है कि भूड़वारा में उसका खेत है। जिसमें गेहूं और तोराई की फसल खडी है। 20 अप्रैल को गांव के इन्द्रजीत पुत्र तोखन, उनकी पत्नी रामश्री, रंगरेज पुत्र ईश्वरदीन खेत पर आये और फसल नष्ट करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद उसने और मजदूरों ने जब विरोध किया तो हंसिया व लाठी दिखाकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उसने कोतवाली में पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। रविवार को लेखपाल जेपी वर्मा की मौजूदगी में प्रदीप कुमार मेंड़बंदी करा रहा था। इसी दौरान उक्त लोगों ने प्रदीप कु...