लखनऊ, अक्टूबर 28 -- मोहनलालगंज के कुशलीखेड़ा में कोर्ट के आदेश पर मेंड़बंदी के लिए गई राजस्व व पुलिस टीम से महिला और उसके बेटे व बेटियां भिड़ गए। मेड़बंदी के लिए लगाए गए सीमेंट के खंभे उखाड़ कर फेंक दिए। हाथापाई की। दरोगा के कंधे पर लगे स्टार को नोच लिया, वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर महिला और उसके बेटों को हिरासत में ले लिया है। कुशलीखेड़ा निवासी वीरेन्द्र कुमार ने हदबरारी का मुकदमा एसडीएम मोहनलालगंज की कोर्ट में दाखिल किया था। एसडीएम ने 11 मार्च 2025 को आदेश पारित किया था। पांच माह पहले जब राजस्व टीम मेड़बंदी करने पहुंची तो जिस महिला के कब्जे में जमीन थी उसने हंगामा कर दिया था। उस समय टीम लौट गई थी। लगभग पांच माह बाद सोमवार को राजस्व कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए राजस्व निरीक्षक प्रहलाद नरायन ति...