मैनपुरी, अगस्त 31 -- नगर के श्री चित्रगुप्त पीजी कॉलेज में थ्री यूपी बटालियन एनसीसी की तरफ से जागीर में आयोजित एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में मेडल हासिल करने वाले एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के कैडेट्स को 31 मेडल, तीन ग्रुप इवेंट ड्रिल, टग ऑफ वार और ऑब्स्टिकल प्रशिक्षण के मेडल कमान अधिकारी कर्नल नीरज सिंह द्वारा प्रदान किए गए। कैडेट अमित राजपूत, कनिष्क पांडेय, नेहा एवं लक्की चौहान को फायरिंग में, कैंप सीनियर विष्णु शर्मा को वेपन ट्रेनिंग में, आरती यादव को फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट में व कैडेट ख्वाहिश को कल्चर में मेडल मिले। कैडेट्स को प्राचार्य डा. मनोज कुदेशिया, सचिव ओमप्रकाश सक्सेना, प्रो. कुमार राजीव रंजन सहित सभी शिक्षक, कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...