मधेपुरा, फरवरी 20 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में बुधवार को मेडल व उपाधि प्राप्त कर मेधावी बेहद उत्साहित रहे। कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान की अध्यक्षता में आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलपति प्रो. बीएस झा ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को बताया। कुलपति प्रो. बीएस झा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में सभी संकायों के तीन सत्रों के स्नातकोत्तर और पीएचडी उत्तीर्ण छात्र - छात्राओं को उपाधि एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि तीन सत्रों में कुल 70 टॉपर्स हैं। उनमें से विभिन्न विषयों के कुल 57 छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति के द्वारा विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया गया। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में छात्राओं की काफी अच्छी संख्या है। यह महिलाओं...