मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल मिलने से सोने की चमक विद्यार्थियों के चेहरे पर दमकने लगी। गोल्ड मेडल देने के बाद बिहार के राज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने विद्यार्थियों को बधाई दी। कई विद्यार्थियों ने इनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। विद्यार्थियों का उत्साह इतना था कि प्रमाणपत्र और गोल्ड मेडल को चूम रहे थे। उनका कहना था कि बहुत मेहनत के बाद ये मेडल और प्रमाणपत्र मिले हैं। छात्रा वर्षा रानी ने कहा कि यह मेडल नहीं, हमारी मेहनत का प्रतिफल है। अब यह हमारे लिए तरक्की की नई राह खोलेगा। दीक्षांत समारोह के बाद विद्यार्थियों ने अपनी मालवीय पगड़ी हवा में उछाल कर खुशी का इजहार किया। सभी विद्यार्थी सेल्फी लेने और तस्वीरें खिंचाने में लगे थे। इस अनमोल पल को हर कोई अपनी यादों...