सिमडेगा, नवम्बर 17 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। पलामू में आयोजित 26वीं झारखंड सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीत कर लौटी तीन बेटियों को बीडीओ नैमन कुजूर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बताया गया कि प्रतियोगिता में सरस्वती कुमारी ने स्वर्ण पदक और अंशु प्रिति कुमारी और होलिका कुमारी ने रजत पदक जीतकर जिले एवं प्रखंड का नाम रोशन की है। मौके पर बीडीओ ने तीनों बेटियों का हौसला बढ़ाया। साथ ही कहा कि जिले की बेटियों हॉकी के साथ साथ अन्य खेलों में भी बेहतर कर रही है, जो आने वाले समय के लिए शुभ संकेत है। प्रखंड प्रशासन ऐसे प्रतिभावान खलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी। मौके पर कोच संजय ठाकुर को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टाआरआईएफ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रिया कुमारी, नितू सिंह एवं बलबीर कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्...