रुद्रपुर, जुलाई 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में उत्तराखंड पुलिस की सीआईडी हल्द्वानी शाखा में तैनात उप निरीक्षक मुकेश पाल ने पावर लिफ्टिंग में रजत और कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। रविवार को रुद्रपुर पहुंचे मुकेश पाल का डीडी चौक पर खेल प्रेमियों और लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद शैलजा फार्म स्थित भाजपा नेता सुरेश कोहली के कार्यालय में लोगों ने मुकेश पाल का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। मुकेश पाल ने कहा कि कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बीच भी निरंतर अभ्यास से सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी यात्रा, संघर्ष और उपलब्धियों को साझा करते हुए युवाओं को प्रेरणा दी। यहां जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नागेंद्र शर्मा, भाजपा नेता सुरेश को...