रुडकी, दिसम्बर 8 -- राजस्थान और उत्तराखंड में आयोजित प्रतियोगिता में मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का रुड़की पहुंचने पर सोमवार को स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह खिलाड़ी भविष्य में देश का नाम दुनिया में रोशन करेंगे। सोलानी पार्क के समीप आयोजित कार्यक्रम के दौरान रुड़की वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के कोच फिलीप मैथ्यू ने बताया कि 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक उदयपुर राजस्थान में आयोजित खेलों इंडिया प्रतियोगिता में रुड़की के विशाल गोस्वामी ने एक सिल्वर और दो ब्रोंज मेडल जीते हैं। इसके साथ ही अनिकेत ने सिल्वर, लव, राजीव और विचित्रा गुप्ता ने एक-एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। वहीं 28 से 30 नवंबर तक टिहरी में आयोजित प्रेसिडेंट कप अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अनु कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रान्ज मेडल जीता है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...