चाईबासा, अक्टूबर 23 -- चाईबासा, संवाददाता। सदर अस्पताल चाईबासा एमटीसी भवन में चल रहा मेडाल कंपनी की जांच लैब का अवधि विस्तार नहीं मिलने के कारण जांच लैब बंद हो गया है। इसके बंद होने से सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेडाल जांच लैब में प्रतिदिन 150 से अधिक मरीजों का लगभग 400 सेंपल जांच होता था, लेकिन 16 अक्तूबर से ताला लटक रहा है। मेडाल कंपनी को राज्य सरकार द्वारा अवधि विस्तार नहीं मिलने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जांच लैब बंद होने से चाईबासा सदर अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं के अलावा अन्य मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। यहां गरीबों मरीजों का ब्लड, यूरीन समेत अन्य जांच बीपीएल, एपीएल, पीला कार्ड, लाल कार्ड आदि द्वारा मुफ्त में किया जाता था। वहीं, जिनका राशन कार्ड नहीं रहता था उ...