देवघर, अप्रैल 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। केकेएन स्टेडियम देवघर में जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में मंगलवार को 11 वीं जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज हुआ। जिसमें जिले से कुल 312 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बारिश से विषम परिस्थिति बन गई थी, पर ऑफिशियल के अथक प्रयास से समय पर सारा खेल संपन्न कराकर विजेताओं को मेडल प्रदान किया गया। मौके पर संघ के अध्यक्ष व सचिव सहित संघ के पदाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया। वहीं संघ के अध्यक्ष डॉ.सुनील खवाड़े ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया और कहा की खिलाड़ी मेडल के पीछे नहीं भागें, अपना बेस्ट परफॉरमेंस दें, कहा कि प्रेशर नहीं लेना है। उन्होंने कहा की एथलेटिक्स संघ में देवघर जिला ऐसा पहला संघ बना, जिसने पूरे वर्ष का खेल कैलेंडर जारी किया। अब खिलाड़ी कैलेंडर के अनुरूप तैयारी कर सके...