रुद्रपुर, अक्टूबर 4 -- खटीमा, संवाददाता। महाराणा प्रताप जनजाति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षार्थियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मयंक अग्रवाल (संयुक्त निदेशक), राजीव कुमार सोलंकी (समन्वयक, जनजाति कल्याण विभाग) और अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, होली और झीझी नृत्य जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने आईटीआई के विभिन्न व्यवसायों फिटर, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल डीजल, कोपा, स्विंग टेक्नोलॉजी और स्टेनोग्राफर में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रशिक्षार्थियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर बधाई दी। सर्वोच्च अंक प्राप्त करन...