रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- शक्तिफार्म। टैगोरनगर तीनपानी स्थित एक मेडिकल स्टोर की दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी, दवाइयों पर हाथ साफ कर लिया। दुकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी है। ग्राम बैकुंठपुर ग्राम प्रधान विरंची पद वाईन का टैगोरनगर तीनपानी में मेडिकल स्टोर है। शनिवार को रोज की भांति शाम को वह दुकान बंद कर घर चला गया। रविवार सुबह दुकान खोलकर देखा तो कुछ अज्ञात चोरों ने मेडिकल स्टोर की दीवार तोड़कर 50 हजार रुपये नकद, हजारों की दवाइयां और सीसीटीवी के लिए लगे मॉनिटर को अपने साथ ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। मेडिकल स्टोर स्वामी ने इसकी सूचना चौकी पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...