नई दिल्ली, मई 7 -- मेट गाला 2025 में शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री ने उनके फैंस को खुश कर दिया। एक्टर सब्यसाची के डिजाइन किए हुए ब्लैक आउटफिट और महंगी एक्सेसरीज में नजर आए थे। शाहरुख खान के चार्म के आगे सब फीके नजर आए। एक्टर ने काले रंग का तस्मानियाई सुपरफाइन ऊन से बना फर्श तक लंबा कोट पहना था, जिस पर जापानी सींग के मोनोग्राम वाले बटन लगे थे। कोट हाथ से बनाया गया था, सिंगल-ब्रेस्टेड था, जिसमें चोटीदार कॉलर और चौड़े लैपल्स थे। शाहरख खान ने इसे क्रेप डी चाइन सिल्क शर्ट और सुपरफाइन ऊनी ट्राउजर के साथ पहना था। प्लीटेड सैटिन कमरबंद ने उनके लुक को पूरा किया। 21 करोड़ की घड़ी इस लुक को सब्यसाची ने एक्टर की पर्सनालिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया था जो पसंद किया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं इस लुक को पूरा करने के लिए एक्टर ने हाथ में जो घड़ी पहनी थी ...